विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2019

मॉब लिंचिंग और नफ़रती हमलों के खिलाफ टोल फ्री नंबर लॉन्च

इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में देश के जाने माने वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेसर्स और वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी बात रखी और इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा को सराहा.

मॉब लिंचिंग और नफ़रती हमलों के खिलाफ टोल फ्री नंबर लॉन्च
मॉब लिंचिंग को लेकर टोल फ्री नंबर जारी
नई दिल्ली:

यूनाइटेड अगेंस्ट हेट की ओर से आज दिल्ली प्रेस क्लब में भीड़ हिंसा और नफ़रती हमलों के खिलाफ एक टोल फ्री नंबर टोल फ्री नंबर 1800-3133-60000 को लॉन्च किया गया. इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में देश के जाने माने वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेसर्स और वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी बात रखी और इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा को सराहा. इन लोगो का मानना था की प्रधानमंत्री का केवल इस मुद्दे पर बयान दे देना काफी नही है, इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है. इस हेल्पलाइन सेवा का परिचय कराते हुए यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के नदीम ख़ान ने कहा कि "भीड़ द्वारा किए जाने वाले हमलों, लिंचिंग और नफ़रती हमलों  को देखते हुए हम एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं. ये हेल्पलाइन पीड़ितों का पक्ष जानने और उन्हें अदालतों में न्याय दिलाने के लिए शुरू की जा रही है.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- गंभीर नहीं हैं केंद्र और राज्य सरकारें

उन्होंने आगे कहा कि हेल्पलाइन सेंटर का उद्देश्य , भीड़ की हिंसा का शिकार लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में मदद करना, मीडिया के ज़रिए सही पक्ष की रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंटेशन और न्यायिक मदद की कोशिश करना और इस तरह के हमलों की घटनाओं का दस्तावेज़ तैयार कर उस पर चरणबद्ध आंदोलन की कोशिश करना है."राज्य और केंद्र सरकारों ने ऐसी घटनाओं पर केवल बयानबाजी ही की है.  सरकार के तमाम दावों के बावजूद भी घटनाएं रुक नही रही हैं. फादर माइकल विल्लिएम फाउंडर अध्यक्ष, माइनॉरिटी क्रिस्चियन फोरम ने कहा कि यह एक अच्छी कोशिश है. ईसाईयों को भी निशाना बनाया गया और देश भर में कई घटनाएं हुईं हैं. इस संविधान को बचाने के लिए सबको सामने आना होगा. प्रेम भाईचारे का माहौल बना कर भारत को आगे बढ़ाना है.

राजस्थान पुलिस को मॉब लिंचिंग के शिकार पहलू खान के बेटों के खिलाफ जांच की इजाजत मिली

वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, अपूर्वानंद ने कहा कि हिन्दुस्तान की हकीकत यह है कि हर रोज़ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. संसद और मीडिया इस पर बात करे. मुसलमान, ईसाई और दलितों पर लगातार हिंसा हो रहा है.जबकि प्रोफेसर रतनलाल ने कहा कि रोहित वेमुला से लेकर अब तक घटनाओं में कमी नही आ रही है. लगातार लोगों पर हमले हो रहे हैं. इस पर जल्द ही रोक लगनी चाहिए. डॉक्टर कफ़ील ने आरएसएस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह लोग नफ़रत की बीज बोने का काम कर रहे हैं. योगी मोदी जी ने इसी को आगे बढ़ाया है. धर्म के नाम पर लोगों को मारा जाना बहुत निंदनीय है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने भी अपनी राय रखी.

मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

उन्होंने कहा कि मैं एक भारतीय होने के नाते यह समझता हूं कि देश मे न्याय को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. रवि नायर, ने कहा कि देश मे नफ़रत और हिंसा को खत्म करने के लिए सरकारें नाकाम रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाश्मी ने कहा हेल्पलाइन की ज़रूरत सबसे ज़्यादा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में है. न्याय को सुनिश्चित कराने के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहेंगे. राष्ट्रीय सचिव, जमाअत इस्लामी हिन्द मलिक मोहतसिम खान, मोब लिनचिंग और नफरती हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. हमें समाज के मनः स्थिति को बदलने के लिए मिल जुलकर काम करना होगा. जान और माल की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी सरकार की है. सरकार को इस सिलसिले में ठोस क़दम उठानी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com