विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

आज की ताज़ा ख़बर 02 October 2019 की प्रमुख खबरें

आज की ताजा खबरें, 02 October, बुधवार की दिनभर की सुर्खियां यहां पढ़ें

आज की ताज़ा ख़बर 02 October 2019 की प्रमुख खबरें
ताज़ा समाचार और प्रमुख ख़बरें : 02 October
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह शाम को साबरमती आश्रम जाएंगे और बाद में देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे. पीएम मोदी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि दी. वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को कहा, 'भारत ने रूस के साथ एस-400 ( S-400) मिसाइल की खरीद के फैसले के बारे में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन को जानकारी दी.' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी इसके औचित्य की सराहना करेंगे. जयशंकर ने कहा, 'भारत ने एस-400 पर एक फैसला लिया और हमने इस पर यूएस सरकार से चर्चा की. मैं अपने दृढ़ निश्चय की शक्तियों के बारे में यथोचित आश्वस्त हूं.' जयशंकर ने रूस के एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं आशा करता हूं कि लोग समझेंगे कि यह विशेष लेन-देन हमारे लिए महत्वपूर्ण क्यों है. इसलिए मुझे लगता है कि आपका सवाल काल्पनिक है.' 

कॉल आने पर मात्र 25 सेकेंड के लिए बजेगी फोन की घंटी, इन कंपनियों ने कम किया ‘रिंग टाइम'
इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क किसी एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है. इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को यह शुल्क अदा करता है. अभी इसकी दर छह पैसा प्रति मिनट है. एयरटेल ने इस निर्णय की जानकारी देने के निए ट्राई को 28 सितंबर को एक पत्र भेजा है. वहीं सूत्रों ने जानकारी दी कि वोडाफोन आइडिया ने भी चुनिंदा परिक्षेत्रों में फोन की घंटी बजने की अवधि घटाने का निर्णय किया है.

रूस के साथ S-400 डील के बारे में एस जयशंकर ने अमेरिका को दी जानकारी, कहा- उम्मीद है लोग समझेंगे कि...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा, 'भारत ने रूस के साथ एस-400 मिसाइल की खरीद के फैसले के बारे में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को जानकारी दी.' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी इसके औचित्य की सराहना करेंगे. जयशंकर ने कहा, 'भारत ने एस-400 पर एक फैसला लिया और हमने इस पर यूएस सरकार से चर्चा की. मैं अपने दृढ़ निश्चय की शक्तियों के बारे में यथोचित आश्वस्त हूं.'

मिलने गए प्रेमी ने पहले प्रेमिका को चाकू से गोदा, फिर खुद की कलाई काटकर 10वीं मंजिल से लगाई छलांग
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या से पहले दोनों प्रेमियों के बीच एक जोरदार बहस हुई थी, जिसके बाद प्रेमी ने कथित तौर पर लड़की को पास रखे चाकू से गोदना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने अपनी कलाई भी काट ली और फिर 10वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट की बालकनी से कूद गया.

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अमिताभ बच्चन के साथ, 12 घंटे का 'स्वस्थाग्रह'
मार्च 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए स्वस्थ भारत अभियान का एनडीटीवी और डेटॉल शुरू  से साथ देते रहे हैं. बीते 5 सालों में 'स्वच्छता' को लेकर शुरू की गई कामयाब पहल के बाद अब हम  स्वच्छ से स्वस्थ की ओर बढ़ रहे हैं.

PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, शाम को जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ओडीएफ घोषित करेंगे
इस समारोह के लिए गांधीवादी संस्थानों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम-स्तरीय स्वच्छता कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी नगर के जीएमडीसी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नवरात्रि समारोह में भी शामिल होंगे. वह कुछ समय गरबा मैदान में बिताएंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

बाढ़ प्रभावित इलाके में निरीक्षण के दौरान पूछे गए सवाल पर भड़के सीएम नीतीश कुमार , कहा - बताइये! अमेरिका में क्या हुआ? 
राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई बीते कुछ दिनों में हुई मुसलाधार बारिश की वजह से मौत का आंकड़ा 42 हो गया है, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ के बाद बने हालात का मंगलवार रात को निरीक्षण किया. बता दें कि भारी बारिश से मरने वाले 42 लोगों में भागलपुर में दस, गया में छह, पटना एवं कैमूर में चार-चार, खगड़िया एवं भोजपुर में तीन-तीन, बेगूसराय, नालंदा एवं नवादा में दो-दो, पूर्णिया, जमुई, अरवल, बांका, सीतामढी और कटिहार में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

RSS प्रमुख भागवत ने घोषणा की, 'भारत हिंदू राष्ट्र है', कहा- जो भारत भूमि की भक्ति करता है, वह हिन्दू
हिंदू राष्ट्र के दावे के बावजूद जब संस्था के प्रमुख समलैगिकता पर बात करते हैं तो लगता है कि आरएसएस अपनी गंभीर छवि बदलने में लगा हुआ है. भागवत ने कहा कि इस मुद्दे को चर्चा के जरिए सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "महाभारत, प्राचीन सेनाओं में उदाहरण रहे हैं, वेदों में नहीं.' यह पहला मौका नहीं है, जब भागवत ने समलैंगिता पर संघ के रुख में बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने 2018 में तीन दिवसीय महा आयोजन 'भारत का भविष्य -आरएसएस का दृष्टिकोण' के दौरान कहा था कि समलैंगिक हैं और समाज को समय के साथ बदलने की जरूरत है. भागवत का अधिकांश भाषण आरएसएस के एक उदार चेहरे को पेश करने पर था, लेकिन उन्होंने असहमति के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'हमारे यहां मतभेद हो सकता है, मनभेद नहीं.'

IIT मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में देखने को मिला बड़ा बदलाव, छात्रों ने पहनी...
आईआईटी मद्रास में सोमवार को हुए 56वें दीक्षांत समारोह में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. समारोह के दौरान ग्रेजुएट छात्रों ने गाउन पहनने की जगह भारतीय पोशाक पहनी. इंस्टीट्यूट ने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर्स को निर्देश दिए थे कि वह सफेद शर्ट या छोटे कुर्ते और इसी रंग की धोती, पैजामा या पेंट में आएं. छात्राओें को इसी रंग की सलवार कमीज या सारी पहनकर आने के लिए कहा गया था. छात्रों और छात्राओं से यह भी कहा गया था कि वह पारंपरिक शॉल भी पहनकर आएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com