दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी को पत्र लिखकर कहा कि वे राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करें और आम आदमी पार्टी सरकार के सुशासन मॉडल को देखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों का दौरा करें. दिल्ली के शिक्षा मंत्री का प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने गुजरात के भावनगर के सरकारी स्कूलों का दौरा करने के दो दिन बाद यह पत्र लिखा है. भावनगर वाघानी का गृह जिला है. सिसोदिया ने दावा किया कि गुजरात के स्कूल खराब हालत में हैं.
पलटवार करते बीजेपी (BJP) की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा संचालित स्कूलों की स्थिति दयनीय है. सिसोदिया ने हिंदी में लिखे दो पन्ने वाले पत्र में कहा, '' दो दिन पहले, मुझे गुजरात के कुछ सरकारी स्कूलों का दौरा करने का अवसर मिला था, जोकि शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इस दौरान वहां की दयनीय स्थिति से, मैं अचंभित एवं दुखी हुआ.''
उन्होंने कहा, ''कक्षाओं, कर्मचारी कक्ष और स्कूल परिसर में मकड़ी के जाले लगे थे. अधिकतर कक्षाओं में छात्र जमीन पर बैठे थे और बेहद कम कक्षाओं में डेस्क उपलब्ध थे. पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी बेहद खराब थी.''
सिसोदिया ने दावा किया कि जब उन्होंने बतौर शिक्षा मंत्री पदभार संभाला, तब दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भी हाल कुछ ऐसा ही था, जैसा गुजरात में है. उन्होंने कहा, '' मैं आशा करता हूं कि आप राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करेंगे और केजरीवाल सरकार के सुशासन मॉडल को देखने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे.''
इसे भी देखे: 'आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे...'- AAP के पूर्व नेता अनूप केसरी के BJP में शामिल होने के बाद बोले सिसोदिया
"शिक्षा के क्षेत्र में BJP का काम देखने के लिए गुजरात जाऊंगा" : जीतू वघानी के बयान पर मनीष सिसोदिया
ये भी देखें- सिटी सेंटर : केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में केस दर्ज, BJP पर हत्या की साजिश का आरोप
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं