विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

15 अगस्त को लेकर पंजाब में सरहद से शहरों तक अलर्ट

15 अगस्त को लेकर पंजाब में सरहद से शहरों तक अलर्ट
15 अगस्त को लेकर पूरे पंजाब में रेड अलर्ट हैं। दीनानगर आतंकी हमले के बाद पुलिस और भारत सीमा सुरक्षा बल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बादल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा पर जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर बीएसएफ की तैनाती की जाए।

पंजाब के सभी जिलों में पुलिस को चौकस किया गया है। महत्वपूर्व थानों के बाहर बंकर बनाए गए हैं और सभी पुलिसकर्मियों को अपने असला साथ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मोहाली में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तिरंगा फहराएंगे। यहां पहली बार केंद्रीय सुरक्षा बल की दो और पंजाब सशस्त्र बल की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं, लेकिन सीमापार से घुसपैठ सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द है।  

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने बताया, मैंने गृहमंत्री को खत लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के मुकाबले पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ की तादात कम है। इसे बढ़ाया जाए ताकि बेहतर चौकसी रखी जा सके।

दीनानगर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। खुफिया महकमे से बार-बार चेतावनी मिल रही है। सरहद पार से घुसपैठ की लगातार कोशिश हो रही है। पंजाब में घुसपैठ के संभावित इलाकों वाले गुरदासपुर और फिरोज़पुर सेक्टर में चुनौती ज्यादा है।

पंजाब सीमा के बीएसएफ आईजी अनिल पालीवाल ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर पूरे बॉर्डर पर अलर्ट है। हमें एक्स्ट्रा मैनपावर भी मिला है। इसके अलावा हमारे अफसर दफ्तरों के बजाये सीमा पर तैनात रहेंगे। दिन और रात चौकसी बरती जा रही है।  

आतंकी हमले से निपटने के लिए पंजाब सरकार पहले से मौजूद विशेष दस्ते का विस्तार करने जा रही है। कोशिश अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को ढेर करने वाली अमेरिकी नेवी सील्स जैसा लड़ाकू दस्ता तैयार करने की है। ये दस्ता अगले छह महीने में तैयार कर लिया जाएगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब पुलिस, 15 अगस्त, 15 अगस्त पर सुरक्षा, स्वतंत्रता दिवस, Punjab Police, 15 August, Security On 15 August, Independence Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com