विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी आज, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी आज, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
फैजाबाद: बाबरी ढांचा विध्वंस की 23वीं बरसी पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और वीएचपी के रविवार को होने जा रहे बड़े आयोजन से पूर्व शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं।

पूर्व नियोजित आयोजन से पहले जिला प्रशासन ने अयोध्या में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वीएचपी के आयोजन में लोगों की मौजूदगी को शांति के उल्लंघन के तौर पर देखा जा सकता है।

वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि रविवार को 'हिंदू स्वाभिमान दिवस' मनाया जाएगा। उन्होंने कहा 'हमने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों से आमंत्रण भेजे हैं। हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग आएंगे।'

फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अनिल धींगरा ने बताया, 'हम बहुत ज्यादा सतर्क हैं और कड़ी नजर बनाए हुए हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द्र में व्यवधान न आए।' अयोध्या में वीएचपी के आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फैजाबाद और अयोध्या में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबरी ढांचा विध्वंस, अयोध्या, वीएचपी, सुरक्षा व्यवस्था, हिंदू स्वाभिमान दिवस, Tight Security, Ayodhya, Babri Masjid Demolition, VHP