विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

दिल्ली गैंगरेप : तीन आरोपी बताएंगे खुद को निर्दोष

दिल्ली गैंगरेप : तीन आरोपी बताएंगे खुद को निर्दोष
नई दिल्ली: बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के दिल दहलाने वाले मामले के आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास कर रहे वकीलों का कहना है कि पांच आरोपियों में से तीन खुद को निर्दोष बताएंगे और सुनवाई की मांग करेंगे।

सोमवार को साकेत बार के विरोध के बीच मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने और आरोपियों का बचाव की पेशकश करने वाले वकील एमएल शर्मा की सेवा प्रमुख आरोपी राम सिंह, उसके भाई मुकेश सिंह और अक्षय सिंह उर्फ ठाकुर ने ली है।

अदालत में पेश होकर अदालत मित्र बनने की इच्छा जताने वाले एक अन्य वकील वीके आनंद की सेवा राम सिंह ने ली है।

शर्मा और आनंद दोनों ने समान रुख अपनाते हुए कहा, ‘वे आरोपपत्र में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे। वे सुनवाई का सामना करना चाहते हैं।’

मजिस्ट्रेट नम्रता अगरवाल ने सोमवार को मामले की सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख मुकर्रर की थी। इससे पहले उन्होंने आदेश दिया था कि कार्यवाही बंद कमरे में हो और मीडिया इसकी रिपोर्टिंग नहीं करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप आरोपी, अक्षय ठाकुर, राम सिंह, साकेत कोर्ट, Delhi Gangrape Case, Gangrape Accused, Akshay Thakur, Ram Singh