विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2022

तेलंगाना में परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में विधायक के बेटे का नाम

एक लड़की 80 प्रतिशत तक झुलस गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, अन्य तीन की मौत हो गई

तेलंगाना में परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में विधायक के बेटे का नाम
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:

तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडम जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और कथित सुसाइड नोट में एक विधायक के बेटे का नाम लिखे होने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि परिवार में माता-पिता और उनके दो बच्चों ने रविवार रात को खुद को जलाकर कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की. 

उनमें से एक लड़की 80 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य की मौत हो गई है.

लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. कथित सुसाइड नोट में परिवार के मुखिया की मां, बहन और एक स्थानीय विधायक के बेटे के नाम हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: