विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2013

यूपी में चार बहनों पर तेजाब फेंकने के मामले में बहनोई समेत तीन गिरफ्तार

यूपी में चार बहनों पर तेजाब फेंकने के मामले में बहनोई समेत तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार बहनों पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक लड़कियों का बहनोई है, जो मुख्य आरोपी है और दो अन्य उसके साथी हैं।

यह घटना 2 अप्रैल को राजधानी लखनऊ से 100 किलोमीटर दूर शामली में हुई थी, जब ये लड़कियां एक सरकारी स्कूल से लौट रही थीं और बाइक सवार दो लोगों ने इन पर तेजाब फेंक दिया था। इन चार बहनों में से तीन टीचर हैं।

वारदात के बाद चारों बहनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एक बहन की हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अब अपने घर को लौट चुकी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी बहनोई दिल्ली के अस्पताल में भी पीड़ित के परिवार के साथ रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजाब हमला, एसिड हमला, यूपी तेजाब हमला, Acid Attack, UP Acid Attack