विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

घुसपैठियों की ओर से अमरनाथ यात्रा को हमेशा खतरा रहता है : डीआईजी

घुसपैठियों की ओर से अमरनाथ यात्रा को हमेशा खतरा रहता है : डीआईजी
फाइल फोटो
जम्मू: जम्‍मू कश्‍मीर में मात्र 15 घंटे के अंदर आतंकियों ने हमला कर तीन बीएसएफ के जवान और तीन पुलिस वालों की जान लेकर सुरक्षा बलों की नींद हराम कर दी है। अब खबर है कि आतंकवादी आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमला कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों को ऐसी खुफिया रिपोर्ट मिली है कि आतंकवादियों ने आगामी अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाई है। लेकिन सुरक्षाबलों ने भी इससे निपटने के लिये माकूल इंजताम किए हैं। राज्य में तैनात बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य सरकार को पहले ही चेता चुकी है कि अमरनाथ यात्रा आतंकी निशाने पर है।

इस चेतावनी के बाद सेना के हवाले श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे तथा श्रीनगर-से पवित्र गुफा तक के मार्ग को भी कर दिया जायेगा। पूरे मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील घोषित किया गया है। साथ में सारे बलों को सचेत किया गया है कि दो जुलाई से शुरू होने वाली इस यात्रा को लेकर कोई ढिलाई ना बरतें। अपने सारे इनपुट एक दूसरे से साझा करें ताकि किसी संभावित घटना को रोकने की कार्रवाई तुरंत की जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com