विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2021

छत्तीसगढ़ के इस गांव ने पेश की मिसाल, आजतक नहीं मिला कोरोना संक्रमण का एक भी मामला

गांव के लोगों ने तीन महीने तक दो रास्तों को पूरी तरह ब्लॉक रखा. एक रास्ते पर सख्त पहरा लगा कर, रजिस्टर में नाम दर्ज कर, सिर्फ जरूरी काम के लिए लोगों को गांव से बाहर जाने की इजाजत दी गई. बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश सख्त प्रतिबंधित किया गया.

छत्तीसगढ़ के इस गांव ने पेश की मिसाल, आजतक नहीं मिला कोरोना संक्रमण का एक भी मामला
महासमुंद जिले के धामनतोरी गांव में आजतक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. (सांकेतिक फोटो)
रायपुर:

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहां आजतक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला, दूसरा गांव जहां अचानक विकराल हुए कोरोना को युद्ध स्तर का प्रयास कर कोरोना पूरी तरह से भगा दिया गया. महासमुंद जिले से आई ये कहानियां महामारी में एक भरोसा देती है. महासमुंद जिले में बागबाहरा ब्लॉक के धामनतोरी गांव में 532 लोगों की आबादी है. यह गांव छोटे किसानों और खेतिहर मजदूरों से भरा हुआ है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि यह गांव आजतक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा है. कैसे मुक्त रहा है, आइए बताते हैं.

एमपी में कोरोना के 718 नए मामले, छत्तीसगढ़ में 1,356 नए केस, जानें किस शहर में कितने मरीज

गांव के लोगों ने तीन महीने तक दो रास्तों को पूरी तरह ब्लॉक रखा. एक रास्ते पर सख्त पहरा लगा कर, रजिस्टर में नाम दर्ज कर, सिर्फ जरूरी काम के लिए लोगों को गांव से बाहर जाने की इजाजत दी गई. बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश सख्त प्रतिबंधित किया गया. शादी-ब्याह-शोक कार्यक्रम बेहद सख्ती एवं सावधानी से संपन्न हुए. 12 परिवारों को पलायन से रोका गया, गांव में ही रोजी मजदूरी की व्यवस्था की गई, गरीब परिवारों के लिए जन-सहयोग से राशन, सब्जी और जलावन लकड़ी की व्यवस्था की गई, जो परिवार बाहर से लौटे, उन्हें गांव के बाहर क्वारेन्टाइन रखने के बाद ही प्रवेश मिला. सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना और हाथ धोने का पूरे गांव ने सख्ती से पालन किया.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 2163 नये केस, 32 मरीजों की मौत

ठीक इससे अलग  बकमा गांव की आबादी 2586 लोगों की है. इस गांव में कई लोग कोरोना संक्रमित हुए. लेकिन जागरूक लोगों की वजह से घर-घर में टेस्ट हुआ, बीमारों को अस्पताल पहुंचाया गया. वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण करने के साथ साथ मजबूत टीम बनाई गई. दूसरे राज्यों से आए 59 मजदूरों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया. आज परिणाम ये है कि कोरोना गांव से भाग चुका है.

VIDEO: छत्तीसगढ़ के धामतोरी गांव में कोई कोरोना मरीज नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com