विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

विधायक की गिरफ्तारी से खफा केजरीवाल बीजेपी पर भड़के, कहा-यह पांडव v/s कौरव की लड़ाई

विधायक की गिरफ्तारी से खफा केजरीवाल बीजेपी पर भड़के, कहा-यह पांडव v/s कौरव की लड़ाई
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और भाजपा शासित केंद्र सरकार ‘कौरवों और पांडवों’ की तरह एक ‘धर्म युद्ध’ लड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह चुनौती भी दी कि वह दिल्ली के विकास में रोड़े डालकर दिखाएं।

दिल्ली पुलिस द्वारा ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल ने मोदी पर बरसते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों को ‘आप’विधायकों के पीछे लगा दिया है ।

विकासपुरी और मीराबाग के बीच रविवार को 3.40 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘वह :मोदी: अपनी हार पचा नहीं पा रहे। उन्होंने हमारे पीछे सारी एजेंसियां लगा रखी हैं लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी मामला खोज नहीं पा रहे। यह कौरवों और पांडवों के बीच धर्म युद्ध की तरह है।’ ‘आप’ प्रमुख ने प्रधानमंत्री को चेताया कि यदि वह 'पेंच लगाना बंद नहीं करते हैं', तो भाजपा का पंजाब, गोवा और गुजरात में वही हाल होगा जो दिल्ली में हुआ, जहां वह तीन विधायकों तक सिमट कर रह गई है।'

उन्होंने कहा, 'नृपेंद्र मिश्रा सारी फाइलों की निगरानी करते हैं लेकिन वह भ्रष्टाचार तलाशने में नाकाम रहे हैं। बीआरटी कॉरिडोर के मामले में भाजपा ने यहां तक आरोप लगाया कि मैंने 15 करोड़ रुपये का गबन कर लिया, लेकिन वह इस बाबत कुछ भी साबित नहीं कर सकी है। मैंने मोदीजी को चुनौती दी कि वह दिल्ली का विकास रोक कर दिखाएं। मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से किए जा रहे सुधारों को रोक कर दिखाएं।’

केजरीवाल ने गुजरात में कथित तौर पर सुनी हुई बात बताते हुए कहा कि दिल्ली में तो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जेल भेजा जाता है, लेकिन भाजपा शासित गुजरात में तो ऐसे लोगों का सीधा ‘मुठभेड़ में मार’ दिया जाता है । उन्होंने कहा, ‘हम सच के रास्ते पर हैं और हम जीतेंगे।’बाद में केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि केंद्र की ओर से इस परियोजना में रोड़े अटकाने की कोशिशों के बावजूद उनकी सरकार ने फ्लाईओवर के निर्माण में 110 करोड़ रुपये बचाए हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, पीएम नरेंद्र मोदी, पांडव बनाम कौरव, Delhi Government, Arvind Kejriwal, PM Narendra Modi, Pandavas Vs Kauravas, आप विधायक, AAP MLA Amanatullah Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com