विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

यह नीतीश के अहंकार की हार, उनका पतन शुरू : लालू प्रसाद यादव

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के जीत की ओर बढ़ने से उत्साहित लालू यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और ढोंग की हार है।
पटना: बिहार के महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के जीत की ओर बढ़ने से उत्साहित लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और ढोंग की हार है। लालू ने कहा कि नीतीश का अब पतन शुरू हो गया है।

लालू ने पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश के पतन की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता ने सही निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब पूरे बिहार की जनता नीतीश के ढोंग को समझ गई है।

प्रभुनाथ के जीत के करीब होने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ तो निमित्त मात्र हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रभुनाथ की जीत है, आरजेडी की जीत है और लालू की जीत है। उल्लेखनीय है कि सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, प्रभुनाथ सिंह, पीके शाही, Maharajganj Bypoll, Lalu Yadav, Nitish Kumar, Prabhunath Singh