विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

वाम मोर्चा पर जमकर बरसीं ममता, कहा- दूसरे सिर्फ बात करते हैं, तृणमूल काम करती है

वाम मोर्चा पर जमकर बरसीं ममता, कहा- दूसरे सिर्फ बात करते हैं, तृणमूल काम करती है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार को वाम मोर्चा पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि दूसरे लोग सिर्फ बात करते हैं, जबकि तृणमूल विकास के काम करती है। दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक समारोह में ममता ने कहा कि कुछ लोग विकास की केवल बातें करते हैं। हम बात नहीं करते, बल्कि करके दिखाते हैं।

विकास खुद ही इसकी गवाही देता है। उन्होंने (वाम मोर्चा) इस जिले के लिए कुछ नहीं किया। जिले में 'सबुज साथी' योजना की शुरुआत करते हुए ममता ने केंद्र सरकार पर राज्य को दिए जाने वाले कोष में कटौती करने का आरोप लगाया। ममता ने दावा किया कि 2014-15 में पश्चिम बंगाल के विकास की दर 10.48 फीसदी रही, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 7.5 फीसदी दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि 'सबुज साथी' योजना के तहत सोमवार को 5 हजार साइकिलें बांटी गईं। जनवरी में एक लाख और साइकिलें बांटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2016 में विद्यार्थियों में कौशल विकास पर जोर होगा। ममता ने लोगों से भावनाएं भड़काने वालों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के सौहार्द को नष्ट करने वाले किसी के भी उकसावे में न आएं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, West Bengal, TMC, Mamata Banerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com