
मोदी सरकार सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए लगातार तीन दिनों तक बैठक करने वाली थी. इस बैठक को अब स्थगित कर दिया गया है. 15 अगस्त के बाद बैठक के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा. मंत्रिपरिषद की इस बैठक में मोदी सरकार के बचे कार्यकाल के लिए एजेंडा तय होगा.
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला के सामने लगे बड़े-बड़े कंटेनर, दिल्ली पुलिस का कदम
बैठक को लेकर पहले जारी सूचना में कहा गया था कि इसके लिए सभी मंत्री तीन दिनों तक लगातार बैठक में चर्चा करेंगे. यह बैठक लगातार तीन दिनों तक शाम छह बजे दस, ग्यारह और बारह अगस्त को होने वाली थी.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करूंगा: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा NDTV से बोले
बैठक का आयोजन पार्लियामेंट एनेक्सी में होने वाला था. बैठक में सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा. नए मंत्रियों को विस्तार से उनके विभागों/मंत्रालयों के बारे में जानकारी दी जाएगी. नए मंत्रियों को काम संभाले एक महीना हो गया है. बैठक में मंत्रियों के कामकाज का लेखा-जोखा भी रखा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं