कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के हौसले बुलंद हैं. भोपाल में दो डॉक्टरों ने कई दिनों तक कार को अपना आशियाना बना लिया ताकि परिवार के दूसरे सदस्यों को संक्रमण का खतरा न हो. दोनों डॉक्टर राजधानी के जेपी अस्पताल में काम करते हैं. अस्पताल में तैनात डॉ सचिन नायक की गाड़ी में टूथ ब्रश, शेविंग किट,किताबें, बिस्तर सब हैं. 4-5 दिन में घर के गेट तक जाते हैं ताकि 3 साल के बच्चे की शक्ल देख सकें. मिलते नहीं हैं कार में रुकते हैं ताकि घर तक संक्रमण न पहुंचे. डॉ सचिन नायक ने बताया कि इस महामारी ने ना तो शासन को वक्त दिया ना हमें, शासन अपने स्तर पर काम कर रहा है, हमारी जिम्मेदारी है हम अपने स्तर पर काम करें. हमारी ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में है दिन में 100-50 लोगों से मिलते हैं जो स्टाफ मौजूद है, 20-25 सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं इंफेक्शन का खतरा है. गाड़ी में बिस्तर रखा है, किताबें लाकर रखी हैं.
इसी तरह डॉ सचिन पाटीदार भी कार में ही आराम करते हैं. एनस्थीशिया में पीजी कर रहे सचिन पाटीदार के लिये भी गाड़ी ही घर है. 31 मार्च से गाड़ी में आशियाना है. दिनचर्या के लिये तेल, कंघा,साबुन, हैंडवाॉश, पानी की बोतल खाना गाड़ी में रखा है. गद्दा है, बिस्तर है, तौलिया है,जितना सामान रोज़ लगता है सब रखा है.सचिन पाटीदार ने बताया कि 'हम मरीजो के संपर्क में आते हैं, इसलिये घर जाने से बचते हैं.
दोनों डॉक्टर 8-9 दिन ऐसे ही गाड़ी में रह रहे हैं, अब शासन ने होटल में ठहरने के इंतजाम तो कर दिया है लेकिन खाने के लिये या तो एनजीओ के आसरे हैं या फिर घर जाना या मंगवाना पड़ता है. हालांकि नर्स, वार्डब्वाय या सफाई कर्मचारियों के लिये अभी तक ऐसे कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत जारी कोविड-19 रेगुलेशन के तहत जिला प्रशासन ने नर्मदा भेल गेस्ट हाउस, एनएचडीसी गेस्ट हाउस, होटल के. इंटरनेशनल आईएसबीटी, होटल अशोका लेक व्यू, होटल शगुन और होटल आमेर पैलेस के समस्त कक्षों को कंट्रोल रूम स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से अधिग्रहित किया है. वहीं सरकारी कामों के लिये होटल कोर्टयार्ड मेरियट और होटल रेसीडेंसी एमपी नगर को भी 6 तारीख से अधिग्रहित किया गया हैं, जहां सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टरों के रहने का इंतज़ाम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं