सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:
मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस वीके तहिलरमानी के इस्तीफे के मामले में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ट्रांसफर करने के फैसले को सही ठहराया.
सुप्रीम कोर्ट सेकेट्री जनरल ने बयान में कहा कि मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर को लेकर कारण हैं लेकिन कॉलेजियम उन कारणों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो उन कारणों को सार्वजनिक करने में उन्हें कोई झिझक नहीं होगी.
सुप्रीम कॉलेजियम ने ट्रांसफर रद्द करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद जस्टिस वीके तहिलरमानी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही मीडिया में रिपोर्ट आ रही हैं और तमिलनाडु में वकील इसका विरोध कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं