जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बैंक से 11 लाख रुपये लूटे

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बैंक से 11 लाख रुपये लूटे

फाइल फोटो

खास बातें

  • रंतीपुरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में लूट
  • लूटी गई रकम में से 16,000 रुपये बंद हो चुके नोटों में
  • नोटबंदी के बाद राज्य में आतंकियों द्वारा बैंक लूटने की तीसरी घटना
श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के रंतीपुरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका. वे 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थानीय निवासियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. लूटी गई रकम में से 16,000 रुपये बंद हो चुके नोटों में है और बाकी वैध मुद्रा है. 8 नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की केंद्र की घोषणा के बाद से आतंकियों द्वारा बैंक लूट की यह तीसरी घटना है.

8 दिसंबर को चार आतंकियों ने पुलवामा जिले के अरिहल में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए थे. इससे पहले 21 नवंबर को आतंकियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में एक बैंक से 13 लाख रुपये लूटे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com