विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका, दो पुलिसकर्मी घायल

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका, दो पुलिसकर्मी घायल
 पुलिस दल पर ये हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में रविवार को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, बीते शनिवार जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e - Taiyabba) के दो आतंकवादी मारे गए थे. उसी बीच पुलवामा में एक और मुठभेड़ भी शुरू हो गयी थी.

श्रीनगर में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

उन्होंने कहा, ‘तलाश अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला तो उन्हें आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया. हालांकि, उन्होंने इनकार कर दिया और संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.'

जम्मू-कश्मीर: पुलिस बस पर आतंकियों ने की फायरिंग, हमले में 3 पुलिसवाले शहीद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com