जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के एक गांव में आतंकियों द्वारा तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी.

कुलगाम:

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के एक गांव में आतंकियों द्वारा तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "आज लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर, कुलगाम पुलिस को वाईके पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की. हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''

"घुस के मारा": पाकिस्तान के मंत्री ने पुलवामा हमले पर किया दावा फिर बयान से पलटे

पुलिस ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला कि आतंकवादियों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान भाजपा जिला युवा महासचिव फिदा हुसैन यातू, कार्यकर्ता उमर राशिद और उमर रमजान हाजम से हुई, जो वाईके पुरा के निवासी थे.''

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ''दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयावह खबर मिली. मैं आतंकी हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की लक्षित हत्या की निंदा करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और इस मुश्किल समय में उनके परिवार को ताकत मिले.''

महबूबा मुफ्ती ने NIA की छापेमारी का किया विरोध, कहा- BJP की पालतू बन गई जांच एजेंसी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर ट्वीट किया और लिखा, ''कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवारों के प्रति संवेदना. आखिरकार, भारत सरकार की बीमार नीतियों की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही जान गंवानी पड़ती है."