राजस्थान के गृहमंत्री सहित कई मंत्रियों को कथित तौर पर इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) की तरफ से ई-मेल भेजा गया है, जिसमें राज्य में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, कुछ कैबिनेट मंत्रियों व राज्य मंत्रियों को ई-मेल भेजा गया है, जिसमें 26 जनवरी को राज्य में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है।
ये ई-मेल 22 दिसम्बर को शाम लगभग 5.45 बजे आए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इस बारे में सूचना हमें गुरुवार को मिली। हम जांच कर रहे हैं और ई-मेल की सत्यता की जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, राज्य के अधिकांश जगहों पर हमने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है, क्योंकि हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
पुलिस के मुताबिक, ई-मेल आईएम द्वारा भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि मंत्रियों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि समूह बड़ा विस्फोट कर उन्हें हैरान करने जा रहा है।
ई-मेल के मुताबिक, मंत्री अब संगठन का उद्देश्य समझ सकते हैं और जो कर सकते हैं, कर लें। इसे एक चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए। आईएम 26 जनवरी को राजस्थान के विभिन्न भागों में विस्फोट को अंजाम देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं