
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान ले लगी लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकियों का कई ग्रुप और फिदायीन समूह घुसपैठ की कोशिश में है। इसकी वजह से एलओसी पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले 10-15 दिनों को अंदर एलओसी के केवल कुपवाड़ा जिले में दस से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। सेना को खबर मिली है कि आतंकी बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार करने के फिराक में है। बड़ी बात ये कि सेना के पहले ही इसकी भनक लग गई और आतंकियों का मंसूबा नाकामयाब हो गया। लेकिन आतंकी भी चुप बैठने वाले नहीं है। लॉन्चिंग पैड पर आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे है बस मौका मिलने भर की देर है।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना व पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) हमले की योजना बना रही है। इस बीच अब जबकि एलओसी पर बर्फ पिघलने लगी है, घुसपैठ का खतरा भयानक रूप से मंडराने लगा है।
अधिकारियों ने इसे माना है कि कश्मीर के कई सेक्टरों से करीब पांच दर्जन आतंकी पिछले दिनों घुसने में कामयाब रहे थे और उनके खात्मे के लिए सेना बहुत बड़े अभियान को भी छेड़ चुकी है। हालांकि कश्मीर की घुसपैठ के बाद आरंभ हुई सैनिक कार्रवाई की सच्चाई यह है कि सेना अभी तक इन आतंकियों को खोज नहीं पाई है।
गौरतलब है कि पिछले 10-15 दिनों को अंदर एलओसी के केवल कुपवाड़ा जिले में दस से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। सेना को खबर मिली है कि आतंकी बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार करने के फिराक में है। बड़ी बात ये कि सेना के पहले ही इसकी भनक लग गई और आतंकियों का मंसूबा नाकामयाब हो गया। लेकिन आतंकी भी चुप बैठने वाले नहीं है। लॉन्चिंग पैड पर आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे है बस मौका मिलने भर की देर है।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना व पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) हमले की योजना बना रही है। इस बीच अब जबकि एलओसी पर बर्फ पिघलने लगी है, घुसपैठ का खतरा भयानक रूप से मंडराने लगा है।
अधिकारियों ने इसे माना है कि कश्मीर के कई सेक्टरों से करीब पांच दर्जन आतंकी पिछले दिनों घुसने में कामयाब रहे थे और उनके खात्मे के लिए सेना बहुत बड़े अभियान को भी छेड़ चुकी है। हालांकि कश्मीर की घुसपैठ के बाद आरंभ हुई सैनिक कार्रवाई की सच्चाई यह है कि सेना अभी तक इन आतंकियों को खोज नहीं पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, आतंकी घुसपैठ, एलओसी, भारतीय सेना, Jammu Kashmir, Terrorist Infiltration, Indian Army, LoC