आतंक को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता : इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन

आतंक को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता : इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन

इस्राइली राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ.

खास बातें

  • लोगों और मूल्यों की रक्षा करने के लिए भारत और इजराइल साथ खड़े
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल आने के लिए निमंत्रण दिया
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर भारत आए रिवलिन
नई दिल्ली:

भारत दौरे पर आए इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने मंगलवार को कहा कि आतंक को कोई भी बात उचित नहीं ठहरा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि आतंक के खतरे से अपने लोगों और मूल्यों की रक्षा करने के लिए भारत और इजराइल साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा, "आतंक को कुछ भी उचित नहीं ठहरा सकता. आतंक, आतंक है, आतंक आतंक है और आतंक आतंक है."

रिवलिन ने कहा, "इजराइल और भारत को आतंक का खतरा है क्योंकि हम आजादी के मूल्य को मानते हैं. हम अपने लोगों और मूल्यों की रक्षा के लिए साथ खड़े हैं."

रिवलिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल आने के लिए निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा, "आपका जेरुशलम में स्वागत करना हमारा सौभाग्य होगा."

इजराइली राष्ट्रपति एक हफ्ते के भारत के राजकीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. करीब 20 वर्षों में भारत दौरे पर आए वह पहले इजराइली राष्ट्रपति हैं. रिवलिन यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर आए हैं.

इससे पहले रिवलिन का राष्ट्रपति भवन में समारोहपूर्वक स्वागत किया गया. उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com