
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेकोरेटर ने खुद को बेकसूर बताया
यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि कोई भी पंडाल के ऊपर नहीं चढ़ पाए
पार्टी नेताओं एवं स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को यह नजर रखने के लिये कहा था
केंद्र ने मोदी की रैली में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी
सिंह ने बताया, ‘मैं आयोजन स्थल पर था. मैंने पार्टी नेताओं एवं स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को यह नजर रखने के लिये कहा था कि कोई भी पंडाल के ऊपर नहीं चढ़ पाये, लेकिन इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया और नतीजतन ढांचा ढह गया, क्योंकि वह इतने अधिक लोगों के भार को सहन नहीं कर पाया.’उन्होंने कहा, ‘यह मेरी गलती नहीं है. मैंने अपना काम पूरी गंभीरता से किया. मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है ताकि अन्य लोग अपनी जवाबदेही से बच सकें.’
PM मोदी की रैली में गिरा था पंडाल का एक हिस्सा, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे प्रधानमंत्री
मोदी के रैली स्थल पर उनके भाषण के बीच में ही अस्थायी पंडाल ढह गया था, जिससे 90 लोग घायल हो गये. इनमें कम से कम 50 महिलाएं शामिल हैं. पश्चिम बंगाल भाजपा नेतृत्व ने राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर ‘लचर रवैये’ का आरोप लगाते हुए उन्हें घटना के लिये जिम्मेदार बताया. पुलिस एवं तृणमूल नेतृत्व ने इन आरोपों को निराधार बताया है. पश्चिम मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिये आयोजक और जे एन डेकोरेटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
VIDEO: पीएम की रैली में नहीं पहुंचने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज, पुलिसवालों पर उतारा गुस्सा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं