नई दिल्ली:
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस के भारी विरोध की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भरोसा जताया कि ‘अस्थायी समस्याओं’ पर पार पा लिया जाएगा।
सिंह ने कहा, ‘हमारी अपनी समस्याएं हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यदि हमारे अंदर इच्छा और दृढ संकल्प है तो हम इन अस्थायी समस्याओं पर पार पा लेंगे।’
त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिस्सेर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब सिंह से पूछा गया कि क्या संप्रग सरकार का विकास एजेंडा प्रभावित हो रहा है क्योंकि गठबंधन के सहयोगी समस्याएं खड़ी कर रहे हैं तब उन्होंने यह बात कही।
दार्शनिक अंदाज में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जीवन सार्थक नहीं होता यदि उसमें एकाध समस्या नहीं होती। हम व्यापक जटिलताओं और विविधताओं वाला विशाल देश हैं।’ उनका यह बयान इस मायने से काफी अहम है कि तृणमूल कांग्रेस के कड़े विरोध के चलते सरकार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश के फैसले पर रोक लगानी पड़ी थी और राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित करने का प्रयास बीच में छोड़ना पड़ा था।
सिंह ने कहा, ‘हमारी अपनी समस्याएं हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यदि हमारे अंदर इच्छा और दृढ संकल्प है तो हम इन अस्थायी समस्याओं पर पार पा लेंगे।’
त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिस्सेर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब सिंह से पूछा गया कि क्या संप्रग सरकार का विकास एजेंडा प्रभावित हो रहा है क्योंकि गठबंधन के सहयोगी समस्याएं खड़ी कर रहे हैं तब उन्होंने यह बात कही।
दार्शनिक अंदाज में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जीवन सार्थक नहीं होता यदि उसमें एकाध समस्या नहीं होती। हम व्यापक जटिलताओं और विविधताओं वाला विशाल देश हैं।’ उनका यह बयान इस मायने से काफी अहम है कि तृणमूल कांग्रेस के कड़े विरोध के चलते सरकार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश के फैसले पर रोक लगानी पड़ी थी और राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित करने का प्रयास बीच में छोड़ना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं