विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

महाराष्ट्र में सोमवार से फिर से खुलेंगे मंदिर और पूजा के अन्य स्थान

ठाकरे ने यह भी पुष्टि की कि स्कूल दीपावली के बाद (कक्षा 9 से 12 के लिए) फिर से शुरू करने के लिए तैयार थे, पहले से ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ.

महाराष्ट्र में सोमवार से फिर से खुलेंगे मंदिर और पूजा के अन्य स्थान
मुंबई:

महाराष्ट्र के मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों को सोमवार से फिर से खोला जाएगा, राज्य सरकार ने कहा कि यह जल्द ही कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों को जारी किया जाएगा जिनका सभी को पालन करना होगा. मार्च के बाद से महाराष्ट्र और अधिकांश अन्य राज्यों में धार्मिक स्थानों को बंद कर दिया गया था लेकिन विपक्षी भाजपा ने उन्हें फिर से खोलने के लिए एक अभियान चलाया, जिसका राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने भी समर्थन किया था. पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पूजा स्थल फिर से खुल जाएंगे. और आज उन्होंने राज्य के लोगों को दीवाली का तोहफा दिया. 

ठाकरे ने यह भी पुष्टि की कि स्कूल दीपावली के बाद (कक्षा 9 से 12 के लिए) फिर से शुरू करने के लिए तैयार थे, पहले से ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले को इसलिए रोक रखा था क्योंकि वहां जाने वाले बुजुर्गों के लिए वहां ज्यादा जोखिम था. चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि बुजुर्ग लोग (60 से ऊपर के) कोविड -19 वायरस से संक्रमण का अधिक खतरा होता है.

ठाकरे ने कहा, "मंदिर कब खुलेंगे? वे जल्द ही खुलेंगे. दिवाली के बाद हम इसके लिए SOP बनाएंगे. बुजुर्ग लोग मंदिरों में जाते हैं और उन्हें जोखिम होता है (कोविड का) इसलिए भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है - फिर चाहे यह मंदिर, मस्जिद या कोई अन्य जगह हो "

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि बाद में एसओपी जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन राज्य में पूजा स्थलों पर जाने के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने उस पर विशेष जोर दिया और लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

उन्होंने कहा, "लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं. मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सतर्क हूं. यदि कोई कोविड-सकारात्मक व्यक्ति बिना मास्क के है, तो वह 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है ... ये डॉक्टर के आंकड़े हैं."

राज्य में मंदिरों के दोबार खोलने को लेकर पिछले महीने की शुरुआत में सीएम ठाकरे और राज्यपाल कोश्यारी के बीच तीखी बहस हुई थी. राज्यपाल ने एक पत्र में मुख्यमंत्री से पूछा था कि क्या वह "धर्मनिरपेक्ष" हो गए हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके हिंदुत्व को प्रमाणिकता के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है और सरकार इस मामले पर "सावधानीपूर्वक विचार" करने के बाद ही निर्णय लेगी.

महाराष्ट्र में मंदिर न खोलने को लेकर सियासी संग्राम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com