यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना पर प्रधानमंत्री से मिले कांग्रेसी सांसद

खास बातें

  • माना जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के समक्ष आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी के तेलंगाना मुद्दे पर रवैये की आलोचना भी की।
नई दिल्ली:

तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की लेकिन इस मुलाकात में प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें पृथक राज्य की मांग को लेकर जारी आंदोलन के मद्देनजर कोई आश्वासन नहीं मिला। प्रधानमंत्री और कांग्रेसी सांसदों व विधायकों की यह मुलाकात तकरीबन 30 मिनट चली। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सांसद ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार को फैसले पर पहुंचने के लिए एक समय सीमा की घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेसी सांसदों से कहा कि सरकार इस समस्या का समाधान करने का हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस कोर कमेटी के सामने उनकी मांगों को रखेंगे। माना जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के समक्ष आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी के तेलंगाना मुद्दे पर रवैये की आलोचना भी की। तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में तेलंगाना की स्थिति पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी है। इस रिपोर्ट में तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा और बातचीत जारी रखने की सिफारिश की गई है। शुक्रवार को हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में इसे स्वीकृति भी दे दी गई। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com