विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2013

सीमांध्र क्षेत्र के चार केंद्रीय मंत्री चाहते हैं... 'इस्तीफा स्वीकार हो'

नई दिल्ली: अपना दबाव बढ़ाने की कवायद के तहत सीमांध्र क्षेत्र के चार केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे तेलंगाना के गठन के संदर्भ में वर्तमान परिस्थितियों में अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया हालांकि उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला।

मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू, पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी, रेल राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश रेड्डी और वाणिज्य राज्य मंत्री डी पुरंदेश्वरी (सभी कांग्रेसी) ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की ताकि वे अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए दबाव बना सके। उन्होंने निर्णय किया कि वे कार्यालय नहीं जाएंगे। सिंह ने उनसे कहा कि वह उनके आग्रह पर विचार करेंगे।

इधर, अलग तेलंगाना को लेकर चले रहे विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राज्य के पक्ष में आंध्र के 30 हज़ार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिस वजह से हैदराबाद समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

इसके अलावा कई ट्रेनों पर भी बिजली सप्लाई का असर पड़ा है। इसी वजह से चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, चेन्नई से गुंटूर जाने वाली पेसेंजर ट्रेन और विजयवाडा से पिनाकिनी एक्सप्रेस के अलावा और भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, तेलंगाना के गठन के फैसले को लेकर सीमांध्र में भड़की आग शांत नहीं हो रही है। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

कर्फ्यू के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विजयनगर और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com