यह ख़बर 03 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना : इस्तीफे पर अड़े कांग्रेसी नेता

खास बातें

  • प्रभाकर ने कहा कि 1 जुलाई को कांग्रेस सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों ने जो सामुहिक फैसला लिया था, उसके तहत हम दिल्ली जा रहे हैं।
हैदराबाद:

पार्टी नेतृत्व के लाख मनाने के बावजूद तेलंगाना कांग्रेस सांसद, विधायक और विधानपरिषद के सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य के गठन में देरी को लेकर इस्तीफा देने के अपने फैसले पर कायम हैं। करीमनगर के सांसद पोन्नम प्रभाकर ने कहा, एक जुलाई को कांग्रेस सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों ने जो सामुहिक फैसला लिया था, उसके तहत हम (तेलंगाना कांग्रेस सांसद) दिल्ली जा रहे हैं। लिए गए फैसले के तहत हम 11 से 12 बजे दोपहर के बीच अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उन्होंने कहा हम पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। हमनें तेलंगाना की खातिर इस्तीफा देने का फैसला किया है। हमारा एक बार फिर सविनय आग्रह है कि हमें तेलंगाना दिया जाए। आन्ध्रप्रदेश के पंचायती राज मंत्री के जेना रेड्डी ने तेलंगाना में, हैदराबाद से बाहर गए पार्टी नेताओं से कल अपना इस्तीफा सौंपने को कहा। कांग्रेस राज्य सभा सदस्य और वरिष्ठ पार्टी नेता के केशव राव ने कहा कि इस्तीफे के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। राज्य के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और प्रदेश अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण के बारे में खबर है कि ये लोग इस्तीफा देने वाले सांसदों को मनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com