
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय करने के लिए उन्हें अधिकृत किया है. राजधानी के बाहरी इलाके में आयोजित एक जनसभा ‘प्रगति निवेदन सभा’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि राज्य सभा सांसद के केशव राव की अध्यक्षता में जल्दी ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी नयी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी .
समय पूर्व चुनाव और विधानसभा भंग होने की खबरों का हवाला देते हुए राव ने कहा कि मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने राज्य के हित में इस मुद्दे पर निर्णय करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. मैं जब इस बारे में निर्णय करूंगा तब मैं आपको बताऊंगा .एक घंटे के भाषण में राव ने दावा किया कि जनता प्रदेश में एक बार फिर टीआरएस की सरकार चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य के कल्याण के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को दिल्ली की पार्टियों का गुलाम नहीं बनना चाहिए. ( इनपुट भाषा से)
समय पूर्व चुनाव और विधानसभा भंग होने की खबरों का हवाला देते हुए राव ने कहा कि मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने राज्य के हित में इस मुद्दे पर निर्णय करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. मैं जब इस बारे में निर्णय करूंगा तब मैं आपको बताऊंगा .एक घंटे के भाषण में राव ने दावा किया कि जनता प्रदेश में एक बार फिर टीआरएस की सरकार चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य के कल्याण के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को दिल्ली की पार्टियों का गुलाम नहीं बनना चाहिए. ( इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं