विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

तेलंगाना मुद्दा सुलझाने में वक्त लगेगा : केंद्र

नई दिल्ली: केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने शनिवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में चल रहे आंदोलन की 'गम्भीरता' से अवगत है और इस विवादास्पद मुद्दे का समाधान ढूंढ़ने के लिए 'कुछ और वक्त' की जरूरत है। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम स्थिति की गम्भीरता से अवगत हैं। हम परामर्श की प्रक्रिया में जुटे हैं। हमें कुछ और समय तथा परामर्श की जरूरत है।" मुखर्जी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कांग्रेस कोर केमटी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चर्चा शनिवार को भी जारी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस तेलंगाना क्षेत्र के अपने नेताओं के दबाव में है। ये नेता राज्य गठन के मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने का दबाव दे रहे हैं, ताकि अलग राज्य के लिए चल रहा आंदोलन खत्म हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, मुद्दा, वक्त, केंद्र