विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

Wedding Video: जयमाला के दौरान स्टेज पर लग गई आग, भागकर बचाने आया दुल्हन का भाई

Fire Broke Out On Jaimal Stage: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में वरमाला के दौरान स्टेज पर आग लगती नजर आ रही है. इस दौरान स्टेज में मौजूद दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. वीडियो में आगे जो होता है, वो आप खुद ही देख लीजिए.

Wedding Video: जयमाला के दौरान स्टेज पर लग गई आग, भागकर बचाने आया दुल्हन का भाई

Dulha Dulhan Jaimala Accident Video: शादी का दिन (Wedding day) दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) से लेकर दोनों परिवारों के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. शादियों में अक्सर दूल्हा-दुल्हन (bride and groom viral video) का परिवार पानी की तरह पैसा बहाते हैं, ताकि उनके इन खास पलों को यादगार (memorable video) बनाने में कोई कमी न रह जाए. सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन (wedding functions) से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. कई बार खास इंतजामों (special arrangements) के बाद भी शादी फंक्शन कुछ घटनाएं घट जाती है, जिनके वीडियो बाद में इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें वरमाला (Dulha Dulhan Jaimala video) के दौरान स्टेज (fire on stage) पर आग लग जाती है, आगे जो होता है, वो आप खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

वायरल (viral video) हो रहे इस वीडियो में शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन ( bride and groom on stage) स्टेज पर खड़े नजर आते हैं. इस बीच जैसे ही जयमाला (jalmala ka video) पहनाने की रस्म शुरू होती है, एक ऐसा हादसा हो जाता है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. वीडियो में देख जा सकता है कि, कैसे एकाएक स्टेज (fire) पर आग लग जाती है. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन भी सिहर उठते हैं. इस बीच दुल्हन का भाई भागता हुआ स्टेज पर पहुंचता है और अपना कोट उतारकर आग बुझाने में जुट जाता है. इस दौरान आग को देखकर वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी फंक्शन का यह वीडियो sachkadwahai नाम के उकाउंट से शेयर किया गया है. इस साल 27 मार्च को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 14 लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस परल तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. 
 

मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं करीना कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Wedding Videos, Fire, Fire On Stage, Fire Broke Out On Jaimal Stage, Fire Broke Out On Stage During Jaimala, Jaimala, Stage Par Lagi Aag, जयमाला के वक्त स्टेज पर लगी आग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com