विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

तेलंगाना के कांग्रेस सांसद पीएम से मिलेंगे

नई दिल्ली: तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात अलग तेलंगाना राज्य के मामले पर होगी। इस मामले पर कांग्रेस सांसद जी विवेक ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मसले को समझते हैं। ये कोई नया मुद्दा नहीं है। हम सब तेंलगाना राज्य से जुड़े हमारे विचारों को प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे। 15 तारीख को ये सासंदों की प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे। राज्य सभा के सांसद के केशव राव ने कहा है कि अगर 25 तारीख तक हमें इस मामले पर आश्वसन नहीं मिलता है तो हम खुद ही कोई निर्णय लेने पर मजबूर हो जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, प्रधानमंत्री, कांग्रेस सांसद