विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

तेलंगाना: तहसीलदार को दिनदहाड़े उनके दफ्तर में ही जिंदा जलाया, हिरासत में आरोपी

तेलंगाना में सोमवार को एक जघन्य घटना के तहत अब्दुल्लापुरमेट में एक महिला तहसीलदार को संदिग्ध भूमि विवाद के चलते उनके कार्यालय में दिनदहाड़े कथित रूप से एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया.

तेलंगाना: तहसीलदार को दिनदहाड़े उनके दफ्तर में ही जिंदा जलाया, हिरासत में आरोपी
दिन दहाड़े हुई इस घटना से तहसीलदार कार्यालय में कोहराम मच गया
हैदराबाद:

तेलंगाना में सोमवार को एक जघन्य घटना के तहत अब्दुल्लापुरमेट में एक महिला तहसीलदार को संदिग्ध भूमि विवाद के चलते उनके कार्यालय में दिनदहाड़े कथित रूप से एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया. पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया विजया रेड्डी (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में कार्यालय के दो अन्य कर्मचारी झुलस गए. साथ ही उन्होंने बताया कि हमलावर भी जल गया है. घटना दोपहर करीब ढेड़ बजे हुई, जब विजया अपने कमरे में अकेली थीं.  सुरेश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने कथित रूप से वहां प्रवेश किया और उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक उसका कोई भूमि विवाद था. 

डेंगू ने निगला पूरा परिवार, 15 दिनों में मां-बाप समेत बहन और बाबा की मौत, बचा केवल एक दिन पहले जन्मा बच्चा

राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि सभी तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, 'किसी सरकारी कार्यालय में ऐसी घटना पहली बार हुई है. जिस व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया, वह भी जल गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वह हमारी हिरासत में है. वह करीब 50-60 प्रतिशत जल गया है.' शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने बताया, 'ऐसा लगता है कि किसी जमीन विवाद के चलते हमला हुआ है. उसने ऐसा क्यों किया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया, ये जांच के दौरान पता चलेगा.'

सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह एक किसान और जमीन-जायदाद के कारोबार में भी शामिल है और अपने भाई के साथ वह सात एकड़ कृषि भूमि का मालिक है. जमीन एक किराएदार को दी गई और उस पर कुछ विवाद हुआ और अभी उच्च न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. जांच अधिकारी ने कहा कि सुरेश ने दावा किया कि जमीन को लेकर उसके साथ अन्याय हुआ.

हैदराबाद की इस लड़की ने 'फूड डिलीवरी' को बनाया अपना प्रोफेशन, कहा- यह काम दिलचस्प और...

दिन दहाड़े हुई इस घटना से तहसीलदार कार्यालय में कोहराम मच गया. घटना के समय विजया अपने कमरे में अकेली थीं. एक चश्मदीद ने बताया कि उनके कमरे से चीखने की आवाज आई और एक कर्मचारी दौड़कर तहसीलदार के कमरे में गया और उन्हें आग की लपटों से घिरा पाया. बाद में तहसील के कर्मचारियों ने घटना की जांच और न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन किया जबकि तहसीलदार के शव को पोस्टमार्टन के लिए ले जाया गया. तेलंगाना शिक्षा मंत्री पी सविता इंद्रा रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की निंदा करते हुए मंत्री ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

Video: तेलंगाना परिवहन निगम के 49 हजार कर्मचारी हड़ताल पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com