विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

मेघालय में 15 साल की लड़की का सिर कटा और जला शव बरामद

मेघालय में 15 साल की लड़की का सिर कटा और जला शव बरामद
फाइल फोटो
गारो हिल्स:

मेघालय में एक हफ्ते से लापता 15 साल की लड़की का जंगल से सिर कटा और जला हुआ शव बरामद किया गया है। इस मामले में लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ बलात्कार का संदेह है क्योंकि उसका शव नग्न अवस्था में मिला था। लड़की की मां ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मां ने पति पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि पहले लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि वह लड़की को विलियमनगर में डॉक्टर के पास ले गया था और उसे ऑटो में बिठाकर घर भेज दिया था। वह बाद में अकेले घर लौटा, क्योंकि बाजार में उसे कुछ काम था।

जब लड़की घर नहीं लौटी तो उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद लड़की की मां ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरो हिल्स, लड़की का सिर कटा शव, मेघालय, लड़की का जला शव मिला, Garo Hills, Girl Beheaded, Meghalaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com