विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2012

खटाई में पड़ा टीम अन्ना का कांग्रेस विरोधी प्रचार अभियान

नई दिल्ली:

टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव वाले पांच राज्यों में अन्ना हजारे का प्रस्तावित अभियान पूरी तरह उनकी सेहत पर निर्भर करता है।
केजरीवाल ने हजारे का हालचाल पूछने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह पूरी तरह उनकी सेहत और डॉक्टरों के सुझाव पर निर्भर करता है।’ चौहतर वर्षीय हजारे ने पहले घोषणा की थी कि वह उन राजनीतिक दलों के खिलाफ पांचों राज्यों में प्रचार करेंगे जिन्होंने संसद में मजबूत लोकपाल विधेयक का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि अन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है और कोर कमेटी की अगली बैठक की तारीख बाद में तय की जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘अन्ना की सेहत हम सबके लिए तथा पूरे देश के लिए बहुत जरूरी है।’ हजारे की देखभाल कर रहे डॉ पराग संचेती ने कहा कि हजारे को पांच दिन तक एंटीबायोटिक दिये जाएंगे। उन्हें एक महीने तक कोई तनावपूर्ण गतिविधि या अनशन नहीं करने की सलाह दी गई है।
संचेती ने कहा, ‘अन्ना को पूरी तरह बिस्तर पर आराम की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें तनाव में डालने वाली गतिविधि नहीं करनी चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections, Congress, Polls, Team Anna, टीम अन्ना, कांग्रेस, चुनाव