Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जंतर मंतर पर सोमवार रात को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी पर खुद अन्ना हजारे ने माफी मांगी है। अन्ना ने यह भी साफ कर दिया कि अब ऐसा हुआ तो वह आंदोलन खत्म कर देंगे।
उधर, शांतिभूषण ने अपनी सफ़ाई में कहा कि वह सिर्फ़ एक चैनल से नाराज़ थे सबसे नहीं…। फिलहाल, मीडिया को लेकर टीम अन्ना का रुख़ मंगलवार को काफ़ी धैर्यभरा दिखा।
याद रहे, बीती रात जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के करीब 100 समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और नारेबाजी की। ये समर्थक शांति भूषण के भाषण के बाद उत्तेजित हो गए थे।
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें इस घटना से काफी दुख हुआ। उनका कहना है कि हाथापाई की नौबत नहीं आनी चाहिए। उनका कहना है कि पिछले 40 सालों में उन्होंने ने अनुभव किया है कि अहिंसा में बहुत शक्ति है। अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से कहा कि यदि ऐसा दोबारा होता तब वह इस आंदोलन को यहीं पर समाप्त कर देंगे।
दरअसल, शांति भूषण ने अपने भाषण में कहा कि कुछ चैनल जानबूझकर लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं कि अनशन में भीड़ नहीं जुट रही। इससे टीम अन्ना के समर्थक भड़क गए।
ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने मीडिया पर अन्ना समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा की। एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह घटना मीडिया के काम में दखलअंदाजी है। एसोसिएशन ने टीम अन्ना से माफी की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Team Anna's Indefinite Fast, Team Anna, Anshan, Lokpal, टीम अन्ना के आमरण अनशन, टीम अन्ना, अनशन, लोकपाल, बीईए, Anna Supporters Target Media, अन्ना समर्थकों का मीडिया पर हमला