अपनी कनिष्ठ सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों से घिरे समाचार-पत्रिका 'तहलका' के पूर्व प्रधान सम्पादक तरुण तेजपाल ने एनडीटीवी को दिए बयान में कहा है कि वह इस मामले की जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे।
तरुण तेजपाल का कहना था कि गंभीर आरोप लगाए गए हैं, और तकलीफ इसलिए गहरी है, क्योंकि इसमें बहुत-से करीबी लोग शामिल हैं। तेजपाल ने अपने संदेश में कहा है - पिछले चार दिन में, मैंने और लड़की से शिकायत प्राप्त करने वाली हमारी प्रबंध सम्पादक शोमा चौधरी ने वह सब करने की कोशिश की, जिसकी मांग की गई।
मंगलवार को मैंने कथित दुव्यर्वहार के लिए माफी जारी की, जिसकी शोमा चौधरी की मार्फत उक्त पत्रकार ने मांग की थी। बुधवार को मैंने तहलका का सम्पादक पद छोड़ दिया, और खुद को दफ्तर के परिसर से अलग रखा। गुरुवार को मुझे शिकायत कमेटी के गठन का पता चला। मैं पुलिस और दूसरे अफसरों के साथ पूरे सहयोग का वादा करता हूं। मैं कमेटी और पुलिस से आग्रह करता हूं कि वे सीसीटीवी फुटेज लें, उसकी जांच करें तथा घटनाओं के सही ब्योरे को सामने रखें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं