Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु में तिरवन्नामलई जिले के पुलावनपदी गांव में एक बच्ची आज एक खुले बोरवेल में गिर गई और उसे बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
छह वर्षीय देवी अपनी मां के साथ सुबह पौने आठ बजे घटनास्थल पर गई थी जहां वह दुर्घटनावश 400 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई।
अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग (एफआरएसडी) के मंडल अधिकारी वी रामासामी ने बचाव अभियान स्थल से कहा, हालांकि बोरवेल 400 फुट गहरा था लेकिन उसमें 20 फुट की गहराई तक ही पाइप डाली गई थी। बच्ची 20 फुट गहराई में फंस गई है। हम ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं और शुक्र है कि बच्ची लगातार बात कर रही है। रामासामी ने कहा कि मैदान पथरीला है और एफआरएसडी के करीब 30 कर्मी बोरवेल के समीप खुदाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, अभी तक हमने 18 फुट तक खुदाई कर ली है। हमें आगामी करीब 45 मिनट में तीन फुट और खुदाई करने के बाद बच्ची के मिलने और उसे बचा लेने की उम्मीद है। बच्ची के बोरवेल में गिरने से गुस्साए ग्रामीण और लड़की के संबंधी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। एफआरएसडी (वेल्लोर क्षेत्र) के उप निदेशक डेविड विंसेंट बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं