विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2011

तमिलनाडु में बस में आग लगने से 23 लोगों की मौत

वेल्लोर: तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर केवेरिपक्क्म के पास एक पुल से गिरने के बाद एक बस में आग लग जाने से उसमें सवार 23 व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस चेन्नई से तिरूप्पूर जा रही थी। चालक के नियंत्रण खोने से वह एक पुल से गिर गई। एक यात्री की जान बच गई जबकि शेष 23 की मौत हो गई। कुछ के शव इतने झुलसे हैं कि शिनाख्त करनी मुश्किल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, बस, 23 मौत