विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

तमिलनाडु: DMK के प्रत्‍याशी PM नरेंद्र मोदी से कर रहे उनके प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में प्रचार की अपील, यह है कारण...

व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे और लगभग एक जैसे शब्‍दों वाले यह ट्वीट पीएम की ओर से दक्षिणी तमिलनाडु में बीजेपी और इसके सहयोगी AIADMK के प्रचार करने वाले दिन सामने आए हैं.

तमिलनाडु: DMK के प्रत्‍याशी PM नरेंद्र मोदी से कर रहे उनके प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में प्रचार की अपील, यह है कारण...
Tamil Nadu Polls 2021: पीएम नरेंद्र मोदी आज दक्षिण तमिलनाडु में बीजेपी-एआईएडीएमके के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं
चेन्‍नई:

Tamil Nadu Assembly Polls 2021: एमके स्‍टालिन की पार्टी DMK के कई प्रत्‍याशियों ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आश्‍चर्यजनक रूप से सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके (डीएमके के) BJP या AIADMK के प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में प्रचार करने की अपील की है. डीएमके के इन प्रत्‍याशियों का मानना है कि इससे उन्‍हें अपनी जीत का अंतर बढ़ाने में मदद मिलेगी. व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे और लगभग एक जैसे शब्‍दों वाले यह ट्वीट पीएम की ओर से दक्षिणी तमिलनाडु में बीजेपी और इसके सहयोगी AIADMK के प्रचार करने के दिन सामने आए हैं. कुंबम से डीएमके प्रत्‍याशी एन. रामकृष्‍णा ने ट्वीट में लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी, कृपया कुंबम विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करिए. मैं यहां से DMK प्रत्‍याशी हूं, इससे मुझे अपना जीत का मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी. धन्‍यवाद सर.'

तमिलनाडु चुनाव में PM मोदी ने खेला जलीकट्टू कार्ड, बोले- राज्य की संस्कृति महत्वपूर्ण

इसी तरह डीएमके के वरिष्‍ठ नेता और पांच बार के विधायक ईवी वेलु ने भी पीएम मोदी से इसी तरह का आग्रह किया है. वेलु के संपत्ति की पिछले सप्‍ताह आयकर विभाग के अफसरों ने तलाशी ली थी. वेलु के लिए प्रचार करते हुए एमके स्‍टालिन ने भी पीएम से इसी तरह की अपील की थी.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने EVM को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना, पूछे 6 सवाल..

सेल्‍वराज के, टीपी सुब्रमणि, अनिता राधाकृष्‍णन, अंबेथ कुमार भी उन डीएमके के प्रत्‍याशियों में शामिल हैं जिन्‍होंने इस तरह के ट्वीट किए हैं. डीएमके प्रत्‍याशी के शिवसेनापति ने उनके AIADMK प्रत्‍याशी और तमिलनाडु के मंत्री एसपी वेलुमणि के लिए प्रचार करने का अनुरोध किया है. उन्‍होंने गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'यदि आप उनका (वेलुमणि का) समर्थन करेंगे तो यह मेरे लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.'

गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राज्‍य में सत्‍तारूढ़ AIADMK को इस बार DMK से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने जहां AIADMK के साथ गठबंधन किया है, वहीं कांग्रेस ने स्‍वर्गीय एम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के साथ गठजोड़ किया है. तमिलनाडु के दो कद्दावर नेता जयराम जयललिता और एम. करुणानिधि के निधन के बाद राज्‍य में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: