
Tamil Nadu Assembly Polls 2021: एमके स्टालिन की पार्टी DMK के कई प्रत्याशियों ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आश्चर्यजनक रूप से सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके (डीएमके के) BJP या AIADMK के प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में प्रचार करने की अपील की है. डीएमके के इन प्रत्याशियों का मानना है कि इससे उन्हें अपनी जीत का अंतर बढ़ाने में मदद मिलेगी. व्यंग्यात्मक लहजे और लगभग एक जैसे शब्दों वाले यह ट्वीट पीएम की ओर से दक्षिणी तमिलनाडु में बीजेपी और इसके सहयोगी AIADMK के प्रचार करने के दिन सामने आए हैं. कुंबम से डीएमके प्रत्याशी एन. रामकृष्णा ने ट्वीट में लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी, कृपया कुंबम विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करिए. मैं यहां से DMK प्रत्याशी हूं, इससे मुझे अपना जीत का मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी. धन्यवाद सर.'
तमिलनाडु चुनाव में PM मोदी ने खेला जलीकट्टू कार्ड, बोले- राज्य की संस्कृति महत्वपूर्ण
Dear Prime Minister @narendramodi, please campaign in Cumbum constituency. I'm the DMK candidate here and it will help me in widening my winning margin.
— CUMBUM N.RAMAKRISHNAN (@CumNRamaksinan) April 2, 2021
Thank you sir.@narendramodi@arivalayam@BJP4TamilNadu
इसी तरह डीएमके के वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक ईवी वेलु ने भी पीएम मोदी से इसी तरह का आग्रह किया है. वेलु के संपत्ति की पिछले सप्ताह आयकर विभाग के अफसरों ने तलाशी ली थी. वेलु के लिए प्रचार करते हुए एमके स्टालिन ने भी पीएम से इसी तरह की अपील की थी.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने EVM को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना, पूछे 6 सवाल..
Dear Prime Minister @narendramodi, please campaign in Thiruvannamalai. I am the DMK candidate here and it will help me in widening my winning margin. Thank you sir.
— E.V. Velu (@evvelu) April 2, 2021
सेल्वराज के, टीपी सुब्रमणि, अनिता राधाकृष्णन, अंबेथ कुमार भी उन डीएमके के प्रत्याशियों में शामिल हैं जिन्होंने इस तरह के ट्वीट किए हैं. डीएमके प्रत्याशी के शिवसेनापति ने उनके AIADMK प्रत्याशी और तमिलनाडु के मंत्री एसपी वेलुमणि के लिए प्रचार करने का अनुरोध किया है. उन्होंने गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'यदि आप उनका (वेलुमणि का) समर्थन करेंगे तो यह मेरे लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.'
Dear prime minister Mr Narendra Modi ... pls campagian for Mr S.P.Velumani, local administration minister. I am the dmk candidate against him and it will be very useful for me if you support him . Thank you sir . @MahuaMoitra @narendramodi @SPVelumanicbe @DMKEnvironWing @arivalay
— Karthikeya Sivasenapathy (@ksivasenapathy) March 31, 2021
गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK को इस बार DMK से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने जहां AIADMK के साथ गठबंधन किया है, वहीं कांग्रेस ने स्वर्गीय एम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के साथ गठजोड़ किया है. तमिलनाडु के दो कद्दावर नेता जयराम जयललिता और एम. करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं