तमिलनाडु चुनाव: AIADMK ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इडाप्पडी से चुनावी लड़ेंगे CM पलानीस्वामी  

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम थेणी जिले में बोदिनायाकनूर से चुनाव लड़ेंगे. 

तमिलनाडु चुनाव: AIADMK ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इडाप्पडी से चुनावी लड़ेंगे CM पलानीस्वामी  

मुख्यमंत्री पलानीस्वामी सेलम की इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे (फाइल फोटो)

चेन्नई:

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम थेणी जिले में बोदिनायाकनूर से चुनाव लड़ेंगे. 

वरिष्ठ नेता डी जयकुमार (मत्स्य मंत्री) रोयापुरम से और सी वी शनमुगम (विधि मंत्री) उत्तरी तमिलनाडु में विल्लुपुरम से चुनावी मुकाबले में उतरेंगे. विधायक एस पी शनमुगनाथन और एस थेनमोझी क्रमश: श्रीवैगुंडम और नीलाकोट्टई (आरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेंगे. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)