विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2011

वार्ताकारों का उधमपुर दौरा, प्रतिनिधियों से की मुलाकात

जम्मू: केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त वार्ताकारों के दल ने जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले का दौरा किया और तकरीबन 12 प्रतिनिधियों से मुलाकात की। वार्ताकारों का राज्य का यह चौथा दौरा है। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पड़गांवकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय इस दल ने राजनैतिक नेताओं, गैर सरकारी संस्थाओं, शिक्षाविदें और बुद्धिजीवियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी के राज्य अध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने वार्ताकारों के दल को 17 सूत्री एक मांगपत्र सौंपा। मनकोटिया ने राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए वार्ताकारों को यह सुझाव दिया कि भाषा, संस्कृति और भौगोलिक आधार पर राज्य का पुर्नगठन किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अलग मुख्यमंत्री, अलग सचिवालय और अलग लोक सेवा आयोग के पक्ष में है। उधर भाजपा ने जहां राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने की मांग की वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने राज्य के लिए अधिक स्वायतत्ता की मांग रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वार्ताकार, उधमपुर, दौरा, प्रतिनिधि, मुलाकात