विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

ताजमहल दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से एक, जानें बाकी नौ स्थल कौन से...

इस सूची में शीर्ष पर है कंबोडिया का अंगोर वाट. सूची में अबू धाबी स्थित शेख जायद ग्रांड मोस्क्यू सेंटर, स्पेन स्थित मेजक्युता कैथ्रेडल डे कोडरेबो भी शामिल हैं.

ताजमहल दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से एक, जानें बाकी नौ स्थल कौन से...
ताजमहल दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से एक- फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ताजमहल को दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से रखा गया है
'टॉप 10 ट्रेवलर्स चॉयस अवॉर्ड (लैंडमार्क)' में ताजमहल इकलौता भारतीय स्थल
इस सूची में शीर्ष पर है कंबोडिया का अंगोर वाट.
नयी दिल्ली: ताजमहल को दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से एक रखा गया है. एक सर्वेक्षण मे दुनिया के दस शीर्ष दर्शनीय स्थलों में भारत के ताजमहल को भी शामिल किया गया है. 

इस साल के 'टॉप 10 ट्रेवलर्स चॉयस अवॉर्ड (लैंडमार्क)' में शामिल होने वाला ताजमहल एक मात्र भारतीय स्थल है. आगरा स्थित ताजमहल को प्रेम का प्रतीक कहा जाता है और यह दुनिया के प्रमुख आश्चर्यों में से एक है.

इस सूची में शीर्ष पर है कंबोडिया का अंगोर वाट. सूची में अबू धाबी स्थित शेख जायद ग्रांड मोस्क्यू सेंटर, स्पेन स्थित मेजक्युता कैथ्रेडल डे कोडरेबो व वेटिकल सिटी स्थित सेंट पीटर्स बासिलिया, माचू पिकू (पेरू) और चीन की महान दीवार शामिल हैं.

ट्रिप एडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, भारत में अनेक उल्लेखनीय लैंडमार्क हैं जिनकी यात्रा से देश के समृद्ध इतिहास को जानने का अच्छा मौका मिल सकता है.

वहीं एशिया सूची के अनुसार अंगोर वाट के बाद ताजमहल दूसरे स्थान पर है. एशिया सूची में भारत से आमेर का किला 12वें हरमंदर साहिब 16वें स्थान पर रखा गया है. सूची में भारत के दस सबसे दर्शनीय स्थलों में ताजमहल पहले स्थान पर है. इसके बाद क्रमश: आमेर किला (जयपुर), स्वामीनारायण अक्षरधाम (दिल्ली), बांद्रा वर्ली समुद्री मार्ग (मुंबई), कुतुब मीनार (दिल्ली), आगरा किला, हरमंदर साहिब (अमृतसर), हुमायूं का मकबरा (दिल्ली), गेटवे ऑफ इंडिया (मुंबई) व मेहरानगढ़ का किला (जोधपुर) को रखा गया है.

(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com