तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है.ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.
क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है कि मौलाना साद इतने दिनों से जाकिर नगर के घर में क्वारैन्टाइन है. इसके बावजूद उसने अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है. ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या जानबूझकर मौलाना साद क्राइम ब्रांच की जांच से बचना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने की सलाह दी थी. पुलिस की सलाह के बाद से उनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए हैं. सवाल ये कि क्या यह लोग जानबूझकर सरकारी अस्पतालों में टेस्ट नहीं करवाना चाहते हैं?
कुछ दिन पहले तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को पत्र लिखकर कहा था कि वह अपने खिलाफ जांच में सहयोग करना चाहते हैं और उन्हें मिले नोटिसों का जवाब देकर वह पहले से ही इस जांच का हिस्सा बन चुके हैं. पत्र में मौलाना ने जांच एजेंसी से कहा है कि यदि उनकी प्राथमिकी में कोई नयी धारा जुड़ी है तो कृपया उन्हें इसकी सूचना दें और उन्हें इसकी एक प्रति भी उपलब्ध कराएं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz), तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद और प्रबंधन कमेटी पर शिकंजा कसते हए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया है. इन पर बड़े पैमाने पर देश और विदेश से फंडिंग लेने और हवाला के जरिये पैसा जुटाने का आरोप है. बता दें कि बीते महीने निजामुद्दीन मरकज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो देश में कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बना था. देश के कई राज्यों से आए जमाती इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिनमें से हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए.
वीडियो: मरकज में देश-विदेश से फंडिंग की जांच शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं