विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2014

सिंडिकेट बैंक घूसकांड : सीबीआई ने भूषण स्टील के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंडिकेट बैंक के सीएमडी एसके जैन से जुड़े 50 लाख रुपये के घूसकांड के संबंध में आज भूषण स्टील लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज सिंघल को गिरफ्तार कर लिया।

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि कथित रूप से गिरफ्तारी से बच रहे सिंघल को यहां पकड़ा गया। एजेंसी द्वारा छापेमारी करने के बाद से वह अपने घर से कथित रूप से गायब हो गया था और शनिवार को पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुआ।

सिंघल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर किया थी, लेकिन स्वर्णकांता शर्मा की विशेष सीबीआई अदालत से इसे खारिज कर दिया। शर्मा ने सिंघल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले का कथित अपराध गंभीर प्रकृति का है, क्योंकि इसमें सार्वजनिक कोष की बड़ी राशि जुड़ी है।

सीबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करके कुछ कंपनियों की क्रेडिट सीमा बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत कथित रूप से लेने के लिए दो अगस्त को सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसके जैन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि सीबीआई ने 50 लाख रुपये की रिश्वत और आधिकारिक पद का दुरूपयोग करने के आरोप में जैन के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंडिकेट बैंक, भूषण स्टील, नीरज सिंघल, सीबीआई, Sindicate Bank, Sindicate Bank Bribery Case, Neeraj Case, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com