विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2021

देशद्रोह के आरोपों को तो 'प्रसाद' की तरह बांटा जा रहा : ममता से मुलाकात में स्वरा भास्कर

सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ''कलाकारों को आज कहानियां सुनाने में बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है.''

देशद्रोह के आरोपों को तो 'प्रसाद' की तरह बांटा जा रहा : ममता से मुलाकात में स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने देशद्रोह के आरोप पर कह दी ये बड़ी बात
मुंबई:

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बुधवार को प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) से मुलाकात के दौरान कहा कि कलाकारों को ''कहानियां प्रस्तुत करना'' मुश्किल हो रहा है और आरोप लगाया कि सरकार देशद्रोह कानून और यूएपीए प्रावधानों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रही है. बनर्जी ने तीन दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान बुधवार को नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की. स्वरा भास्कर ने कहा, एक राज्य है, जो यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और देशद्रोह के आरोपों को भगवान के ''प्रसाद'' की तरह बांट रहा है.'' सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ''कलाकारों को आज कहानियां सुनाने में बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है.''

उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी समूहों ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी, अदिति मित्तल, अग्रिमा जोशुआ को निशाना बनाया जबकि फारूकी ने एक महीने जेल में (कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए) बिताया है. स्वरा भास्कर ने आरोप लगाया कि आम नागरिकों को एक ''गैर जिम्मेदाराना-भीड़'' का सामना करना पड़ रहा है, जिसका इस्तेमाल सत्तारूढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है जबकि पुलिस और राज्य इसे खुली छूट दे रहे हैं. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि यूएपीए का घोर दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा, ''यूएपीए आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि बाहरी ताकतों से बचाव और आंतरिक सुरक्षा के लिए है."

ये VIDEO भी देखें- ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार सख्‍त, रिपोर्ट आने में लग रहे एक से 6 घंटे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com