स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने किया BHU छात्रों के विरोध का समर्थन, कहा- विभाग में नहीं होना चाहिए गैर हिंदू का प्रवेश

बीते 14 दिनों से वीसी के आवास के ठीक सामने छात्रों का धरना चल रहा है लेकिन वाइस चांसलर अभी तक इनसे मिलने नहीं आए.

वाराणसी:

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत संकाय में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर पिछले बवाल अब भी जारी है. गुरुवार को यहां वीसी आवास के धरने पर बैठे छात्रों से श्री विद्या मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मिलने पहुंचे. यहां छात्रों से बातचीत के बाद उन्होंने उनके विरोध को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए मालवीय जी ने जिस विभाग की स्थापना की थी उस थोड़े से विभाग में किसी गैर हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए.  छात्रों के समर्थन में उन्होंने एक लंबा चौड़ा भाषण भी दिया. 

फिलहाल इस पूरे मामले पर बीएचयू प्रशासन खामोश है. बीते 14 दिनों से वीसी के आवास के ठीक सामने छात्रों का धरना चल रहा है लेकिन वाइस चांसलर अभी तक इनसे मिलने नहीं आए. हालांकि चीफ प्रॉक्टर जरूर आए और उन्होंने आश्वासन भी दिया कि यह मसला जल्दी से हल कर लेंगे लेकिन अब जिस तरीके से इस मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है उससे ये हल होता नजर नहीं आ रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें एक तरफ जहां फिरोज खान की नियुक्ति का कुछ छात्र विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीएचयू के ही छात्रों का एक संगठन ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बीएचयू के सिंह द्वार पर डॉक्टर फ़िरोज़ के समर्थन में जुटा है.