विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की गुहार पर एक बार फिर तुरंत कदम उठाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कुआलालंपुर में एक भारतीय परिवार की मदद के लिए आगे आईं. विदेश मंत्री से कुआलालंपुर में रह रहे एक भारतीय परिवार ने मदद मांगी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास को परिवार की मदद करने का निर्देश दिया. उन्होंने वीकेंड की छुट्टी होने के बावजूद दूतावास को भारतीय परिवार को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा. सुषमा की यह प्रतिक्रिया मीरा रमेश पटेल की गुहार पर आई थी. मीरा ने सुषमा से दखल देने की मांग करते हुए कहा था कि उनका परिवार हवाई अड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है.
यह भी पढ़ें : सुषमा ने सुनी पाकिस्तानी मां की गुहार, 1 साल की बच्ची का भारत में होगा इलाज
सुषमा ने ट्वीट किया, 'मलेशिया में भारतीय दूतावास : यह एक आपात मामला है. कृपया दूतावास खोलें और भारतीय परिवार की मदद करें.' सुषमा के निर्देश पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है और मामला सुलझाया जा रहा है.
VIDEO : यूएन में सुषमा ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री को किए अपने ट्वीट में मीरा ने लिखा, 'सुषमा स्वराज मैम मेरा परिवार मलेशिया हवाई अड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है. सप्ताहांत होने के कारण भारतीय दूतावास बंद है. कृपया मदद करें.'
यह भी पढ़ें : सुषमा ने सुनी पाकिस्तानी मां की गुहार, 1 साल की बच्ची का भारत में होगा इलाज
सुषमा ने ट्वीट किया, 'मलेशिया में भारतीय दूतावास : यह एक आपात मामला है. कृपया दूतावास खोलें और भारतीय परिवार की मदद करें.' सुषमा के निर्देश पर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है और मामला सुलझाया जा रहा है.
VIDEO : यूएन में सुषमा ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री को किए अपने ट्वीट में मीरा ने लिखा, 'सुषमा स्वराज मैम मेरा परिवार मलेशिया हवाई अड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है. सप्ताहांत होने के कारण भारतीय दूतावास बंद है. कृपया मदद करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं