
Bihar Election 2020: बिहार में चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ने लगा है. नीतीश कुमार (Nitish kumar) और तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. इधर कोरोना संकट के कारण सोशल मीडिया पर भी इस बार के चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी देखी जा रही है. एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. लालू परिवार पर लगातार हमलावर दिखने वाले सुशील मोदी इसबार स्वयं ट्विटर पर फंस गए. राबड़ी देवी (Rabri devi) ने ट्विटर पर उनकी खिचाई कर दी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने काराकाट में एक चुनावी सभा में कहा कि अगर मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं करेंगे. उनके इस बयान को अखबारों ने खबर बनाया जिसे सुशील मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लिखा,' लो कर लो बात.15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है.तेजस्वी तुम लोग को अब मुद्दे आधारित राजनीति सिखाएगा.
लो कर लो बात।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) October 14, 2020
15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है।
तेजस्वी तुम लोग को अब मुद्दे आधारित राजनीति सिखाएगा। https://t.co/XyCWBCQWwb
गौैरतलब है कि बिहार आरजेडी 2015 के चुनावों में 81 सीटों के साथ अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि, उस चुनाव में जदयू के साथ उसने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में राजद, कांग्रेस और वामदल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं