विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे

सुशील चंद्रा, ऐसे समय मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त का पद संभाल रहे हैं जब आयोग को नियमों का ठीक से पालन न करा पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे
सुशील चंद्रा मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे
नई दिल्ली:

सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) को नया मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. वे मंगलवार को पदभार संभालेंगे और एक साल से कुछ अधिक समय तक इस पद पर सेवाएं देते हुए 14 मई 2022 को रिटायर होंगे. लोकसभा चुनाव के पहले, चंद्रा को फरवरी 2019 में चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया था. उन्‍होंने सुनील अरोरा की जगह ली थी जो मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किए गए थे. चंद्रा अपने करीब एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान यूपी, पंजाब, गोवा, उत्‍तराखंड और मणिपुर राज्‍य में विधानसभा चुनाव कराएंगे. चुनाव आयोग में अपने दो साल के कार्यकाल के पहले सुशील चंद्रा, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टेक्‍स (CBDT) में चेयरमैन थे. 

चुनाव आयोग पर फूटा ममता बनर्जी का गुस्सा, कहा- EC का नाम बदलकर MCC कर देना चाहिए...

गौरतलब है कि सुशील चंद्रा, ऐसे समय मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त का पद संभाल रहे हैं जब आयोग को नियमों का ठीक से पालन न करा पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सत्‍ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टियां, दोनों विभिन्‍न राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के कुछ फैसलों पर नाराजगी का इजहार कर चुकी है.

"सुरक्षाबलों ने जिंदगी बचाने के लिए फायरिंग की": बंगाल में हुईं मौतों पर बोला चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने सोमवार को ही सख्‍त कदम उठाते हुए ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 24 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने चुनाव आयोग के '24 घंटे के बैन' के फैसले को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ, मंगलवार  को कोलकाता में धरना देने का ऐलान किया है. (ANI से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com